![]() |
Pan Card Download Kaise Kare |
दोस्तों अगर आपने pan card के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है और बहुत दिन हो गए लेकिन आपको अपना pan card नहीं मिला, या फिर आपका Pan Card खो गया है और आप Pan Card डाउनलोड करना चाहते हैं , या फिर केवल आप अपनी सहूलियत के लिए pan number se pan card download करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें क्योंकि मैं आज आपको बताऊंगा कि Pan Card Download Kaise Kare.
Pan card download kaise kare
Step:- 1
दोस्तों सबसे पहले आपको कोई ब्राउजर साइड जैसे क्रोम को खोल लेना है उसके बाद आपको सर्च करना है download pan card जैसे ही आप गूगल पर Download Pan Card लिखकर सर्च करेंगे वैसे ही आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे लेकिन आपको उसमें से उसी पर क्लिक करना है जिस पर मैंने निशान लगाया हुआ है आप इसके नीचे वाले फोटो में देख सकते हैं।
Step:- 2
मैंने चौथे नंबर पर एक निशान लगाया हुआ है आप उस पर क्लिक करके भारतीय सरकार के official website पर चले जाएंगे । आपको pan card download karne ke liye सिर्फ जिस पर मैंने निशान लगाया है उस पर आपको क्लिक करना है। दोस्तों अगर आप pan card download करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके adhaar number की जरूरत पड़ेगी लेकिन इसके अलावा यदि आपके पास 10 अंक वाला pan card number है तो आप उससे भी Pan Card Download kar sakte hain लेकिन वह सब आपको बाद में करना है उससे पहले जो -जो steps में बता रहा हूं आपको वह फॉलो करना है।
Step:- 3
दोस्तों नीचे देखिए अब भारतीय सरकार की ऑफिशल वेबसाइट आपके सामने खुलकर आ गई है, यदि आप अपने laptop या computer में इसे खोल रहे हैं फिर ठीक है लेकिन अगर आप Mobile का इस्तेमाल कर रहे हैं तो पहले अपने ब्राउज़र को desktop site में जरूर कर लीजिए। इसके बाद इस तरह फोटो में भी देख सकते हैं एक home का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
Step:- 4
उसके बाद Pan Card Download करने के लिए बहुत सारे options खुल कर आ जाएंगे लेकिन अगर आपने online pan card लिए अप्लाई किया है और आपको अभी तक Pan Card नहीं मिला तो आप पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना, लेकिन अगर आपका पैन कार्ड खो गया है तो आप दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना जिस पर मैंने निशान भी लगाया है।
Step:- 5
दोस्तों दोनों में से किसी पर भी जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक और स्क्रीन खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको अपना Pan Card number, Adhaar number और अपना जन्म तिथि भरना है।
Conclusion:- पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि आपको यह पसंद आया होगा और आपका जो सवाल था की Online Pan Card Download Kaise Kare, pan number se pan card download kaise kare वह आज दूर हो गया होगा। लेकिन दोस्तों इसके अलावा भी अगर आपके पास कोई सवाल है तो आप उसे कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं।
0 Comments